Railway SECR Apprentice Bharti 2025 : Apply Online for 835 Post

Railway SECR Apprentice Bharti 2025 : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR), भारतीय रेलवे का एक प्रमुख जोन, ने 2025-2026 सत्र के लिए विभिन्न ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए कुल 835 पदों पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को चुना जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 25 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। यह अवसर उन युवाओं के लिए है जो रेलवे में नौकरी करके अपना करियर बनाना चाहते हैं और प्रशिक्षण के माध्यम से अपने कौशल को निखारना चाहते हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं कक्षा (हाई स्कूल/मैट्रिक) उत्तीर्ण होना आवश्यक है, साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र भी अनिवार्य है। आयु सीमा 15 से 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है, जिसमें आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई है।

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से होगी। और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन pdf को ध्यानपुर्वक पढ़ें। Railway SECR Apprentice Bharti 2025 के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया और अपडेट्स जानने के लिए इस लेख में हमारे साथ बने रहें।

Railway SECR Apprentice Bharti 2025: Overview

Organizationदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR)
Post NameApprentice
Total Vacancies835
Application Start Date25 फरवरी 2025
Application End Date25 मार्च 2025
Eligibility10 वीं, 12 वीं
Age Limit15 – 25 वर्ष
Application modeऑनलाइन
Official Websiteapprenticeshipindia.gov.in/

Railway SECR Apprentice Bharti 2025: Notification

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR), RRC बिलासपुर ने विभिन्न ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। कुल 835 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू है।

आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 से शुरू होकर 25 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। उम्मीदवारों के पास 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

आयु सीमा 15 से 24 वर्ष है, जिसमें आरक्षित श्रेणियों को छूट दी गई है। आवेदन शुल्क नहीं है। और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Railway SECR Apprentice Bharti 2025: Important Dates

EventDate
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 25 फरवरी 2025
आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि25 मार्च 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा

Railway SECR Apprentice Bharti 2025: Post Details

Trade NameTotal Posts
CARPENTER38
COPA100
DRAFTSMAN (CIVIL)11
ELECTRICIAN182
ELECT (MECH)5
FITTER208
MACHINIST4
PAINTER45
PLUMBER25
MECH (RAC)40
SMW4
STENO (ENG) 27
STENO (HINDI)19
DIESEL MECHANIC8
TURNER4
WELDER19
WIREMAN90
CHEMICAL LABORATORY ASSTT4
DIGITAL PHOTOGRAPHER2
Total835

Railway SECR Apprentice Bharti 2025: Age Limit

Railway SECR Apprentice भर्ती (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई है।

उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम आयु 25 मार्च 2025 तक 15 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। और उम्मीदवार की अधिकतम आयु 25 मार्च 2025 तक 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

CategoryAge Relaxation
एससी/एसटी उम्मीदवार5 वर्ष
ओबीसी उम्मीदवार3 वर्ष
पूर्व सैनिक10 वर्ष
दिव्यांग (PWD)10 वर्ष

Railway SECR Apprentice Bharti 2025: Application Fees

Railway SECR Apprentice भर्ती हेतु सभी वर्ग के उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

CategoryApplication fees
SC/STNill
OBCNill
Ex-servicemen Nill
PWDNill

Railway SECR Apprentice Bharti 2025: Education Qualification

रेलवे अप्रेंटिस भर्ती हेतु उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।

उम्मीदवारों को साथ ही नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित ट्रेड में किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई कोर्स पूरा किया होना चाहिए।

Railway SECR Apprentice Bharti 2025: Selection Process

  • उम्मीदवार के 10वीं (मैट्रिक) और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों का औसत लिया जाएगा।
  • दोनों परीक्षाओं (10वीं और आईटीआई) को समान वेटेज दिया जाएगा।
  • 10वीं में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवारों को पोर्टल पर 10वीं और आईटीआई के अंक अवश्य भरने होंगे। यदि अंक नहीं भरे गए, तो आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।

Railway SECR Apprentice Bharti 2025: Important Documents

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10 वीं 12 वीं की मार्कशीट
  • आईआईटी प्रमाण पत्र
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र

Railway SECR Apprentice Bharti 2025: Apply Online

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in/ पर जाना होगा।
  • Registration करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी शैक्षणिक योग्यता और संपर्क जानकारी दर्ज करें। और जिस ट्रेड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस trade का चयन करें।
  • आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें जिसमे फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, 10वीं कक्षा का प्रमाणपत्र, आईटीआई प्रमाणपत्र आदि।
  • आवेदन फॉर्म जमा करें फॉर्म जमा करने से पहले सभी जानकारी को दुबारा जांच ले।
  • अंत में आवेदन फॉर्म को जाम करके एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

Important Links:

Apply OnlineClick Here
Notification PDF Click Here

Leave a Comment